Menu
blogid : 318 postid : 298

Maruti Alto 800: मास अपीलिंग है मारुति की नई कार ‘ऑल्टो 800’

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

alto 80080 के दशक के शुरुआती वर्षों में भारतीय लोगों के कार के सपनों को साकार करने वाली मारुति ने आम आदमी को जहन में रखते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित कार ऑल्टो 800 को मंगलवार को लांच कर दिया. इसकी शुरुआती लुक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने वाली है. मारुती का यह नया कलेवर 800 और ऑल्टो का मिलाजुला स्वरूप है. कंपनी ने इस उत्पाद को उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया है जो वर्षों तक कार लेने का सपना देखते हैं. इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि छोटी कारों के बाजारों में अपने पैर जमा सकती है. ऐसा माना जा रहा है ऑल्टो 800 टाटा नैनो व हुंडई के इयोन को टक्कर देगी. कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जनों में इसे लॉंच किया है. आइए जानते हैं इसकी खूबियां:


Read:  भारतीय स्पिनरों में जान फूंकने वाले अनिल कुंबले


ऑल्टो 800 का माइलेज

पेट्रोल वर्जन: 22.7 किमी प्रति लीटर

सीएनजी वर्जन: 30.26 किमी प्रति लीटर

इसकी ईंधन कार्यक्षमता पहले के मुताबिक 15 प्रतिशत ज्यादा है.


ऑल्टो 800 की कीमत

पेट्रोल

मारुती ऑल्टो 800 (पेट्रोल बेस): 2.44 लाख

मारुती ऑल्टो 800 (पेट्रोल एल एक्स): 2.76 लाख

मारूति ऑल्टो 800 (पेट्रोल एल एक्स आई): 2.99 लाख


सीएनजी

मारुती ऑल्टो 800 (सीएनजी बेस): 3.19 लाख

मारुती ऑल्टो 800 (सीएनजी एल एक्स): 3.37 लाख

मारुती ऑल्टो 800 (सीएनजी एल एक्स आई): 3.56 लाख


ऑल्टो 800 के अन्य आकर्षक फीचर

5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस 800 सीसी के इंजन क्षमता वाली यह कार छोटे परिवारों को आकर्षित करेगी. 3 सिलेंडर, 47.5 बीएचपी और 69 एनएम टॉर्क की क्षमता नई ऑल्टो को तेज बनाती है. यह कार छह रंगों (फ्रंट ब्लू), सुपीरियर व्हाइट, स्काई सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, ब्लेजिंग रेड, टॉर्क ब्लू में उपलब्ध है. अब तक 10 हजार ऑल्टो 800 की बुकिंग हो चुकी है.

मारुती सुजुकी के कार निर्माताओं को उम्मीद है कि उनकी यह कार बाजार में घट रही उनकी लोकप्रियता को बढ़ाएगी जो पिछले कुछ महीनों से मानेसर प्लांट में हुई घटना के बाद कम हो गई थी. उनको भरोसा है कि इस बार के त्यौहारो के मौसम में वह अपने बिक्री की रफ्तार आगे बढ़ा सकते हैं.


Tag: Maruti Alto 800 price in India, new maruti 800 car 2012, Maruti Alto 800, Maruti Alto 800 launch, Alto 800, ऑल्टो 800 मारुती सुजुकी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh