Menu
blogid : 318 postid : 587756

रुपया 69 की सीमा पर: सेंसेक्स रोया, सोना हंसा

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

rupee fallबाजार खुलते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 118 पैसे की गिरावट के साथ 67.47 पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया भारी गिरावट के साथ बुधवार सुबह 68 का आंकड़ा भी पार कर गया. हालत इतनी खराब है कि इससे शेयर बाजार और सोना भी इसके प्रभाव से नहीं बच पाया. 69 के करीब रुपया है और सेंसेक्स में भी 300 अंक से ज्यादा की गिरावट है. सोना 34 हजार प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है. बाजार में पहले से ही अटकलें चल रही है कि इस माह या अगले माह की शुरुआत तक रुपया 70 का आंकड़ा छू सकता है. रुपये की इस तेजी का अंदाजा भी नहीं लग रहा. रुपये की रिकॉर्ड गिरावट यहां भी नहीं रुक सकी.


246 पैसे की भारी गिरावट के साथ रुपया 68.71 पर पहुंच गया. जल्द ही यह इसके 69 के पार जाने की भी आशंका है. यह रुपये की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. अब तक डॉलर की तुलना में रुपया 18 फीसद तक गिर चुका है. शेयर बाजार पर भी इसका प्रभाव दिखना ही था. बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 475 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,491 पर पहुंच गया. कल से लेकर अब तक सेंसेक्स में 1,000 से ज्यादा की गिरावट का चुकी है. वहीं, सोने की चमक भी तेजी से बढ़ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की फ्यूचर कीमत 560 रुपये बढ़कर 34,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा, चांदी भी 1,710 रुपये चढ़कर 59,000 प्रति किलो हो गई.

Read:गिरता रुपया निवेशकों को दूर ले जाएगा


गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक से केंद्र सरकार की खस्ताहाल वित्तीय स्थिति के और चरमराने की आशंका से मंगलवार को मुद्रा बाजार और शेयर बाजार में भारी अनिश्चितता छा गई. बीते सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 66.30 स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह 1.94 रुपये (तीन फीसद) की गिरावट के साथ 66.25 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read:

गिरता रुपया निवेशकों को दूर ले जाएगा-2

बैंक अकाउंट बंद करवाना पड़ सकता है महंगा

साभार: jagran.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh