Menu
blogid : 318 postid : 825379

आपकी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा ले जाते हैं ये

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

कौन नहीं चाहता कि उसके पैसे बचें! महीने भर की कमाई जब हाथ में आती है तो लोगों की खुशी बढ़ जाती है. लेकिन कई चीज़ों पर जब अत्यधिक कर चुकानी पड़ती है तो कलेजा मुँह को आ जाता है. अगर ऐसा हो कि रोजमर्रा की कई चीज़ों पर से कर का बोझ हटा दिया जाय तो अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा हम बचा पायेंगे. यहाँ हम कुछ ऐसी चीज़ों की सूची दे रहे हैं जिन पर से हर कोई कर का बोझ हटाना पसंद कर सकता है.


money1


सिनेमा


सिनेमा मनोरंजन का लोकप्रिय साधन है और भारत में सिनेमा देखने वाले दर्शकों की भी कमी नहीं है. लेकिन इस पर लादा गया कर इसे हर व्यक्ति की पहुँच से दूर कर देता है. ज्यादातर लोग महँगी टिकटों की वजह से सिनेमाघरों तक नहीं पहुँच पाते और इसे डाउनलोड करके या पाइरेटेड सीडी लाकर देखने पर मज़बूर होते हैं. सिनेमा पर कर न लगने की स्थिति में यह काफी सस्ती हो जायेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए मनोरंजन का यह साधन सस्ता हो जायेगा.


MULTIPLEX-INDIA/


Read: सावधान ! फेसबुक प्रयोग करने पर चुकाना पड़ सकता है कर


रेस्त्रां में भोजन


अवकाश के दिनों में लोग बाहर किसी रेस्त्रां में भोजन करने जाते हैं. रेस्त्रां जाने का एक कारण यह भी है कि लोग रोज घर का खाना खाकर अपनी जीभ का स्वाद बदलने की चाह रखते हैं. लेकिन रेस्त्रां में भोजन करने का मजा तब फ़ीका पड़ जाता है जब हमारी नज़र भुगतान रसीद पर जाती है. इसमें भोजन की कीमत के साथ लोगों को कर भी चुकाना पड़ता है जो रेस्त्रां में बने भोजन को महँगी बना देती है.


tax on food


पेट्रोल


भारत युवाओं का देश है. अधिकांश युवक और युवतियाँ बाइक और स्कूटी की सवारियाँ करते हैं. ये दोपहिये वाहन पेट्रोल पर निर्भर हैं. लेकिन अपने देश में पेट्रोल की कीमतें सदैव आसमान की ओर ताकती रहती हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद भारत में इसकी कीमतें केवल 1 रूपए या दो रूपए कम होती है. दरअसल पैट्रोलियम पदार्थों और विशेष रूप से पेट्रोल पर लोगों को भारी कर चुकाने पड़ते हैं. सोचिये अगर इन पर से नये साल में कर को हटा दिया गया तो इन वाहनों की पहुँच दूर-दराज के गाँवों में रहने वाले लोगों तक होगी. मोदी सरकार युवाओं की सरकार है और युवाओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं.


81270399


कपड़े


युवाओं के कारण हमारे देश के लोगों के पहनावे में बीते दशकों में काफी परिवर्तन आया है. फॉर्मल पतलून की जगह अब जींस और फॉर्मल बुशर्ट की जगह अब टी शर्ट्स ने ले ली है. युवा अंधाधुंध पश्चिम का अनुकरण करते जा रहे हैं जिससे पश्चिमी कपड़ों ने भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ बना ली है. लेकिन ऐसे कपड़े अब भी कई लोगों के बजट में नहीं हैं. ब्रांडेड चीज़ें न ख़रीद पाने वाले लोगों के उसी ब्रांड के नाम से कम पैसों में मिल जाने वाले कपड़ों का बाज़ार भी अस्तित्व में है. यहाँ भी लोगों जिनमें से ज्यादातर युवा होते हैं की काफी भीड़ होती है.


Read more:

इस बजट ने बचा ली लाज नहीं तो कटोरा लेकर घूमता भारत


गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा जो आपको कुर्बान कर देना पड़ता है


अमीर बनने की चाहत रखने वालो के लिए क्यों है दिसंबर का महीना खास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Kamal SrivastavCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh