Menu
blogid : 318 postid : 1284673

मुकेश अंबानी के पास है इतनी दौलत, खरीद सकते हैं ये देश

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments
उ5 हजार में बनने वाला iPhone भारत में इस वजह से बिकता है महंगा, ये है पूरा मामला
टाटा स्टील को इस वजह से सिर्फ 100 रुपए में बेचना पड़ा ये कारोबार!

उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल करने में सफल रहे हैं. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार अंबानी की कुल संपत्ति तेजी से बढ़ती हुई 22.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.


mukesh cover


लगातार नौ साल से मुकेश हैं सबसे अमीर

मुकेश अंबानी लगातार नौ साल से भारत के सबसे अमीर लोगों में अपना स्थान बनाए हुए हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति बीते एक साल में 18.9 अरब डॉलर से बढ़कर 22.7 अरब डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है.



इस देश की कुल जीडीपी के बराबर है मुकेश की दौलत

मुकेश अंबानी के पास उतनी दौलत है जितनी उत्तरी यूरोप के देश एस्टोनिया की सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी है. इस हिसाब से मुकेश इस देश को न केवल खरीद सकते हैं बल्कि उसका पूरा खर्च भी उठा सकते हैं.


ambaniii

अजीम प्रेमजी  की दौलत इस देश की जीडीपी के बराबर

फोर्ब्सु की सूची में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी भारत के चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 15 अरब डॉलर है, जो मोजाम्बिक के 14.7 अरब डॉलर के जीडीपी से अधिक है.




Read: कर्जदाताओं के 7000 करोड़ रुपए खाने वाले अय्याश बिजनेसमैन की कहानी


मुकेश के बाद आता है इनका नंबर

सबसे अमीर भारतीयों की सूची में दूसरे स्थान पर सन फार्मा के मालिक दिलीप सांघवी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 16.9 अरब डॉलर है, हालांकि उनकी निजी संपत्ति में पिछले एक साल में 1.1 अरब की गिरावट आई है. यह गिरावट उनकी कंपनी के शेयरों के दाम में आई गिरावट के कारण हुई है.


Dilip Sanghvi


ये भी हैं रेस में

भारत के 100 सबसे धनी लोगों की वाषिर्क सूची में हिंदुजा परिवार 15.2 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं पल्लोनजी मिस्त्री की संपत्ति 13.90 अरब डॉलर है और वह सूची में पांचवें स्थान पर हैं.


hinduja-c

पांच अरबपतियों की कुल संपत्ति 83.7 अरब डॉलर है

आपको जानकर हैरानी होगी कि फोर्ब्सस इंडिया के अनुसार देश के शीर्ष पांच अरबपतियों की कुल संपत्ति 83.7 अरब डॉलर हैं, जो कि मंगल पर भेजे गए मंगलयान की लागत से भी अधिक है…Next


Read More:

भारत में धनकुबेरों का शहर, यहां रहते हैं 45000 करोड़पति और 28 अरबपति

15 हजार में बनने वाला iPhone भारत में इस वजह से बिकता है महंगा, ये है पूरा मामला

टाटा स्टील को इस वजह से सिर्फ 100 रुपए में बेचना पड़ा ये कारोबार!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh