Menu
blogid : 318 postid : 1322167

आज हो रही है Jio की फ्री सुविधाएं समाप्त, जानें 1 अप्रैल 2017 से क्या है प्लान

अर्थ विमर्श
अर्थ विमर्श
  • 173 Posts
  • 129 Comments

रिलायंस जियो की प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक है. इससे पहले कंपनी ने दावा किया है कि जियो के लगभग 50 मिलियन कस्टमर्स अब प्राइम मेंबर बन चुके हैं. दावे के मुताबिक कंपनी के पास 100 मिलियन कस्टमर्स हैं, यानी 50 फीसदी लोगों ने प्राइम सब्सक्रिप्शन ली है.


ambani cover


एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक आला अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि 50 मिलियन यूजर्स प्राइम मेंबर बन गए हैं. 99 रुपये की इस सब्सक्रिप्शन के बाद हर महीने 303 रुपये देकर 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि प्राइम मेंबरशिप को जिओ उपभोक्ता अपना रहे हैं और और हर दिन कई मिलियन कस्टमर्स ने इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाई है.


mukesh-ambani-


आप हैं किस कार्ड के धारक पोस्टपेड या प्रीपेड

अगर एक रिर्पोट पर नजर पर ड़ाले तो जियो के ज्यादातर यूजर्स प्रीपेड हैं, लेकिन अगर आपको नहीं पता है के आप प्रीपेड सिम इस्तेमाल कर रहे हैं कि पोस्टपेड तो आप ऐसे इसी जानकारी ले सकते हैं.

1. My Jio ऐप पर क्लिक करके Open ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

2. एक ऑपश्न आएगा और अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें, अगर आप पहले से कर चुके हैं तो लेफ्ट स्वाइप करने पर आपको मेन्यू दिखेगा. यहां आप My Plan सेलेक्ट करें.

3. यहां से उपर अगर आप देखेंगे तो आपको हैपी न्यू ईयर ऑफर लिखा होगा. ऐसे में अगर आपका सिम प्रीपेड है तो यहां पर आपको रिर्चाज का ऑपश्न आएगा, वहीं अगर आप पोस्टपेड इस्तेमाल करते हैं तो उससे जुड़ी जानकारी आपको हासिल होगी.


Jio-Prime-624x351



प्राइम मेंबरशिप का क्या है खेल?

मेंबरशिप के लिए आपको 1 साल के लिए महज 99 रुपए देने होंगे.अगर आपने जियो का प्राइम मेंबरशिप ले लिया है तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे. हर महीने आपको 28GB डेटा के लिए 303 रुपये देने होंगे. उसके साथ ही दूसरा प्लान है 499 रुपये का जिसमें आपको 28GB डेटा के साथ 56GB डेटा और मिलेगा साथ ही हर दिन 1 GB और 2 GB हर दिन मिलेगा. आप चाहें तो 149 का रिचार्ज भी करवा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कुछ कम सुविधाएं मिलेंगी.


eliance-jio


जो प्राइम यूजर्स नहीं हैं उनके लिए भी है ये प्लान


1. अगर आप 499 का प्लान लेते हैं, तो आपको 4GB 4G डेटा मिलेगा और रात में ग्राहक अनलिमिटेड फ्री 4G इस्तेमाल कर सकते हैं.


2. वहीं कंपनी ने कई बड़े ऑफर पैक भी रखा है, जिसकी कीमत 999 रुपये से लेकर 1,499 रुपये, 2499 रुपये और 4999 रुपये भी है.


jio


ऐसे बंद करवाएं अपना सिम

अगर आपको जीयो के साथ आगे नहीं जुड़ना है, तो आप अपने सिम को बंद करवा सकते हैं. आप जीयो के कस्टमर केयर नंबर पर बात करें या फिर आप जीयो के स्टोर पर भी जाकर सिम बंद करवा सकते हैं. प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही नंबर 7 दिनों में बंद हो जाएगा. अगर आप 90 दिनों तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो आप ये काम 1 अप्रैल से पहले कर लें…Next


Read More:

15 हजार में बनने वाला iPhone भारत में इस वजह से बिकता है महंगा, ये है पूरा मामला

पिता हैं 18 खरब के मालिक, बेटा चलाता है 8 करोड़ की गाड़ी!

खुशखबरी! अब 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी ऐसे चला सकते हैं जियो सिम से इंटरनेट

15 हजार में बनने वाला iPhone भारत में इस वजह से बिकता है महंगा, ये है पूरा मामला
पिता हैं 18 खरब के मालिक, बेटा चलाता है 8 करोड़ की गाड़ी!
खुशखबरी! अब 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी ऐसे चला सकते हैं जियो सिम से इंटरनेट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh